Noida News: मामूली बात पर रिटायर्ड डीएसपी के बेटे ने की चौकीदार की हत्या, गिरफ्तार
Noida News : थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के जेपी अमन सोसायटी के पास एक अप्रैल को एक 60 वर्षीय चौकीदार की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने आज एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी एक रिटायर्ड पुलिस उपाधीक्षक का बेटा है।
Noida News :
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि 1 अप्रैल सुबह को थाना नॉलेज पार्क पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर 151 के पास स्थित जेपी अमन सोसायटी से ग्राम कुंडली की ओर जाने वाले रास्ते पर पुलिया के पास एक 60 वर्षीय व्यक्ति का लहूलुहान शव पड़ा है। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि मृतक का नाम नंदराम पुत्र रामचरण उम्र 60 वर्ष है। उन्होंने बताया कि मृतक मूल रूप से गांव शिरापरा थाना कोटा जनपद बिलासपुर छत्तीसगढ़ का रहने वाला है। वह मौजूदा समय में ग्राम कुंडली में किराए के मकान में रहता था, तथा अपने परिवार के साथ रहकर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था।
Noida News :
उन्होंने बताया कि घटना की जांच कर रही थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने आज एक सूचना के आधार पर शाश्वत सिंह पुत्र शील कुमार निवासी जनपद शाहजहांपुर हाल निवासी फ्लैट नंबर 1102 , टावर नंबर 27 जेपी अमन सोसायटी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसके पास से हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद हुआ है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि मृतक एक निर्माणाधीन भवन में चौकीदार के रूप में काम करता था। आरोपी वहां पर रात के समय घूम रहा था। मृतक को शक हुआ कि यह बदमाश है। उसने उसे वहां घूमने से मना किया। इस बात से आक्रोशिता आरोपी चाकू लेकर मौके पर पहुंचा और उसने वार कर चौकीदार की हत्या कर दी थी। उन्होंने बताया कि जांच में पता चला है कि मृतक के पिता उत्तर प्रदेश पुलिस से डीएसपी के पद से रिटायर्ड हैं।