Noida News : धारदार हथियार से हमला कर युवक की हत्या, 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Noida News : थाना एक्सप्रेस वे क्षेत्र के मंगरौली गांव स्थित एक घर के पास बने घेर में एक 28 वर्षीय व्यक्ति की नुकीले हथियार से वार करके हत्या कर दी गई। मृतक के शरीर पर चोट के 12 से अधिक निशान हैं। परिजनों की शिकायत पर एक्सप्रेसवे थाने की पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। पांच नामजद आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
Noida News :
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि मंगरौली गांव के रहने वाले 28 वर्षीय अजीत सिंह उर्फ जीतू गांव में परिवार के साथ रहते थे। रविवार सुबह घर के पास बने घेर में वह मृत अवस्था में लहूलुहान हालत में मिले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकरपोस्टमार्टम के लिएभेज दिया है। गांव के कुछ लोगों पर पुरानी रंजिश में हत्या करने का आरोप है। जैसे ही जीतू की मौत की जानकारी परिजनों को हुई घर में चीख पुकार मच गई। पूरा गांव के लोग मृतक के घर के पास एकत्र हो गए। सूचना मिलते ही डीसीपी, एडिशनल डीसीपी और एसीपी समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन अड़े रहे। हालांकि पुलिस ने जब 24 घंटे के भीतर हत्यारोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया तो परिजन मान गए। उन्होंने बताया कि मृतक के चाचा की शिकायत पर प्रीतम, हरेंद्र, उधम पंडित, मोहित पंडित, मनीष और अंकुश के खिलाफ हत्या की धारा में केस दर्ज हुआ है। प्रीतम, हरेंद्र और मनीष मृतक के गांव के ही हैं। स्थानीय लोग यह भी आशंका जता रहे हैं कि जीतू की हत्या कहीं और की गई और शव को घेर में लाकर फेंक दिया गया।जीतू के परिजनों ने बताया कि मृतक के गले,पेट,सीने,चेहरे और माथे समेत शरीर के अन्य हिस्से में चोट के निशान हैं। शव देखकर प्रतीत हो रहा है कि व्यक्ति की हत्या बेहद बर्बर तरीके से की गई है। मृतक के सीने के बाएं तरफ गंभीर घाव है। आशंका जताई जा रही है प्लॉट के विवाद में हत्या की वारदात को अंजाम दिया है।
मृतक के पिता जयराम सिंह गुर्जर की सात साल पहले पड़ोसी विशंभर शर्मा ने हत्या कर दी थी। आरोपी जेल में सजा काट रहा है। मृतक का भाई कपिल सिंह खुद की डेयरी चलाता है। मृतक अजीत शादीशुदा था, एक बेटी भी है। जीतू ठेके पर ट्रैक्टर ट्राली चलवाता था। मुआवजे की रकम भी जीतू को मिली हुई है। परिजनों ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। पुलिस अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को सुरक्षा का भरोसा दिया है। घटनास्थल के आसपास लगे दस सीसीटीवी फुटेज को पुलिस टीम ने खंगाला पर कोई अहम सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा। घेर के पीछे स्कूल है। स्कूल के गेट पर लगे कैमरे में अहम सुराग मिल सकते हैं।
परिवार के लोगों का कहना है कि रात में जब जीतू घर नहीं लौटा था तो पुलिस को इसकी जानकारी दी गई थी। जीतू की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई थीं इसी दौरान सुबह उसका शव घर के पास ही घेर में मिल गया। गांव के लोगों ने बताया कि कुछ शराबी युवकों के साथ जीतू का उठना बैठना था। वह पहले भी कई बार देर रात तक लौटा था। परिजनों को उम्मीद थी कि बेटा दोस्तों के साथ होगा और सकुशल वापस आ जाएगा। जैसे ही जीतू की पत्नी को मौत की जानकारी हुई वह बेसुध हो गई।
एक सप्ताह के भीतर जनपद में चार हत्याएं हो चुकी हैं। ज्यादातर हत्याएं चाकू समेत अन्य नुकीले हथियार से की गई है। सेक्टर-113 थानाक्षेत्र में मीट की दुकान पर बिहार निवासी व्यक्ति ने एक मुस्लिम कार चालक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। रबुपुरा में आपसी विवाद में फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक दलित युवक की मौत हो गई। जारचा थानाक्षेत्र में महिला की हत्या उसके भतीजे ने कर दी। चौथी हत्या जीतू की हुई है। लगातार हो रही हत्याओं को लेकर बसपा प्रमुख मायावती समेत अन्य नेताओं को सुरक्षा का मुद्दा उठाया है।