Noida News : थाना सेक्टर 126 क्षेत्र के शाहपुर गांव में रहने वाली एक महिला इंजीनियर के बाथरूम में एक व्यक्ति ने वेब कैमरा लगा दिया, तथा उसके नहाते समय की अश्लील वीडियो बनाने का प्रयास किया। युवती की सतर्कता काम आई तथा उसने कैमरा देख लिया ,और घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है।
Police Station Sector 126 Noida News : थाना सेक्टर 126 के प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र बालियान ने बताया कि एक युवती ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह मूल रूप से लखीमपुर खीरी की रहने वाली है, तथा वर्तमान समय में शाहपुर गांव में किराए पर मकान लेकर रहती है। महिला के अनुसार वह लॉजिक टेक्नो पार्क टावर में इंजीनियर के रूप में काम करती है। उन्होंने बताया कि पीड़िता के अनुसार वह 22 सितंबर को अपने बाथरूम में नहाने गई तो खिड़की के पास एक वेब कैमरा मिला। उन्होंने उसे अपने पास रख लिया तथा शाम को ऑफिस से आकर चेक किया तो पता चला कि यह कैमरा उसी के बिल्डिंग में अन्य कमरे में रहने वाले रामानंद पुत्र घनश्याम का है। उन्होंने बताया कि युवती ने इस मामले में बीती रात को रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।