Noida News : मानसिक तनाव के चलते महिला ने की आत्महत्या
Noida News : थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के निठारी गांव में रहने वाली एक 31 वर्षीय विवाहिता ने बीती रात को मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे के कुंडे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Police Station Sector 20 Noida News : थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि श्रीमती आशा पत्नी हरीकिशोर सिंह उम्र 31 वर्ष निठारी गांव में विजेंद्र अवाना के मकान में किराए पर रहती थी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात को आशा ने अपने घर पर पंखे के कुंडे से चुन्नी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि मृतका के भाई ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि महिला की 13 वर्ष पूर्व शादी हुई थी। उन्होंने बताया कि पुलिस मृतका के परिवार के लोगों से पूछताछ कर आत्महत्या के कारण का पता लग रही है। उन्होंने बताया कि अगर मृतका के परिजन इस मामले में कोई शिकायत करेंगे तो पुलिस मामले की जांच करेगी।

