Noida News : युवती और उसके मंगेतर के साथ मारपीट, तीन गिरफ्तार

Apr 16, 2025 - 10:00
Noida News : युवती और उसके मंगेतर के साथ मारपीट, तीन गिरफ्तार
Noida News : सेक्टर-110 स्थित एक सोसाइटी में युवती और उसके मंगेतर का सोसाइटी के लोगों से विवाद हो गया। आरोपियों ने युवती और मंगेतर को पीट दिया। थाना फेस-दो पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
Noida News :
पीड़िता अनन्या रस्तोगी ने पुलिस को बताया कि वह सेक्टर-110 स्थित लोटस पनाश सोसाइटी में परिवार सहित रहती हैं। पिछले दिनों उनका विवाह हर्ष अग्रवाल के साथ तय हुआ है। सोमवार रात करीब एक बजे मंगेतर हर्षवर्धन अग्रवाल कार से पीड़िता को घर छोड़ने के लिए आए थे। जैसे ही वह सोसाइटी के गेट पर पहुंचे तो हॉर्न बजाने को लेकर सोसाइटी मे रहने वाले निशांत सचदेवा और उनकी पत्नी से विवाद हो गया। आरोपियों ने गाली-गलौज की। आरोप है कि इसके बाद जब पीड़िता और उनके मंगेतर सोसाइटी के बेसमेंट में गाड़ी लेकर पहुंचे तो दंपति ने अपनी कार उनकी कार के आगे खड़ी करके उन्हे रोक लिया। आरोपियों ने उनकी कार का शीशा तोड़ दिया। गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। आरोपी निशांत ने अपने भाई अविरल, अविनाश और पिता तारिश को भी बुला लिया। सभी आरोपियों ने मिलकर उनके साथ मारपीट की। बीच-बचाव करने आए गार्डों के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता का कहना है कि आरोपियों की पिटाई से उनके मंगेतर हर्षवर्धन को गंभीर चोट आई है। सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ भी आरोपियों ने अभद्रता और हाथापाई की। थाना प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि  पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इनमें से नामजद आरोपी अविरल, अविनाश और तारिश को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों को भी पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।