Noida News : उप जिलाधिकारी ने ओवरलोड ट्रक को चेकिंग के लिए रोका तो चार लोगों ने किया बवाल, गिरफ्तार

Oct 4, 2024 - 12:55
Noida News : उप जिलाधिकारी ने ओवरलोड ट्रक को चेकिंग के लिए रोका तो चार लोगों ने किया बवाल, गिरफ्तार
Symbolic Image
Noida News : थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 96 अंडरपास के पास नोएडा एक्सप्रेसवे पर ओवरलोड ट्रक को उप जिलाधिकारी दादरी ने अपनी टीम के साथ रोक कर चेकिंग करने का प्रयास किया, तो चार लोगों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया तथा मारपीट करने को तैयार हो गए। थाना सेक्टर 39 पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया है।
Noida News :
 थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम ओवर लोड वाहन के चालक अनीश पुत्र फौजी, तथा उसके पीछे चल रहे स्कार्पियो सवार संजीव कुमार पुत्र इंतजार, सोनू भड़ाना पुत्र योगेंद्र भड़ाना और गुलजार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने ओवरलोड ट्रक और स्कॉर्पियो कार जप्त कर लिया है। बताया जाता है कि एसडीएम दादरी, तहसीलदार दादरी और तहसीलदार सदर द्वारा ओवरलोड वाहनों के खिलाफ विशेष चेकिंग चलाई जा रही थी। इसी के तहत ओवरलोड ट्रक को सेक्टर 96 के पास उप जिलाधिकारी ने चेकिंग के लिए रोका। ट्रक के पीछे स्कॉर्पियो कार पर सवार होकर आ रहे तीन लोगों और ट्रक चालक ने जिला प्रशासन के लोगों के साथ ट्रक रोकने पर आक्रोशित होकर झगड़ा करना शुरू कर दिया। ये लोग फौजदारी पर आमादा हो गए थे।