Noida News : यूपी रोडवेज के बस परिचालक का बैग चोरी

Noida News : थाना सेक्टर 63 में एक यूपी रोडवेज बस के परिचालक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने उसका बैग चोरी कर लिया। बैग में 19 हजार रुपए नगद, बस का टिकट आदि था।
Noida News :
थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि हेमेंद्र कुमार पुत्र गजराज सिंह ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह यूपी रोडवेज की जनपद बुलंदशहर की डिपो की बस लेकर 15 सितंबर को कौशांबी जनपद जा रहे थे। पीड़ित के अनुसार छिजारसी गांव के पास जब पहुंचे तभी उनकी बस का टायर पंचर हो गया। बस में सवार यात्रियों को दूसरी गाड़ी में बैठाने के बाद उन लोगों ने बस का टायर बदला। इसी बीच अज्ञात चोरों ने उनका बैग चोरी कर लिया। पीड़ित अनुसार बैग में 19 हजार रुपए नगद, टिकट बुक, बैग आदि था। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।