Greater Noida News : डिलीवरी बॉय के साथ मारपीट
Greater Noida News : थाना बीटा- दो में एक डिलीवरी बॉय ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि डिलीवरी ले जाने को लेकर उसके साथ दो अन्य डिलीवरी बॉय ने मारपीट की। यह घटना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
Greater Noida News :
थाना बीटा- दो के प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल ने बताया कि पीड़ित हेमराज पुत्र लीला सिंह निवासी मुरादनगर ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह पी'3 सेक्टर में स्थित बलेनकिट में डिलीवरी बॉय का कार्य करते हैं। पीड़ित के अनुसार इस जगह सचिन भी डिलीवरी बॉय का काम करता है। पीड़ित के अनुसार 16 सितंबर को दोपहर के समय सचिन तथा नितेश ने आर्डर ले जाने को लेकर हुए विवाद में उसके साथ मारपीट की तथा धमकी देते हुए मौके से भाग गए। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना बीटा- दो में विवेक नामक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके साथ विजय सागर तथा उसके अन्य साथियों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित के अनुसार अपने साथी लव कुश विनीत के साथ जगत फार्म में राजा ढाबा पर खाना खा रहा था, तभी विनीत के पास उसके गांव के सागर नामक युवक का फोन आया। उसने गाली देकर कहा कि जो तेरे साथ बैठा है उससे बात करवाओ। पीड़ित के अनुसार वे लोग विजय के कमरे पर गए। इसी बीच आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। थाना बीटा- दो में अर्जुन शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपने दोस्त हर्ष कुमार के पास मिलने गए थे। कहां पर अभिनव राणा और उसके दोस्त ने उसके साथ मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। थाना प्रभारी विद्युत गोयल ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।