Noida News : दो छात्राओं को कार चालक ने मारी टक्कर, अस्पताल में भर्ती

Jul 17, 2024 - 11:20
Noida News : दो छात्राओं को कार चालक ने मारी टक्कर, अस्पताल में भर्ती
Symbolic Image

Noida News :  थाना सेक्टर-126 क्षेत्र में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। दो स्कूली छात्राओं को एक कार चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए टक्कर मार दिया। इस घटना में वे गंभीर रूप से घायल हो गई हैं।

Noida News :


 थाना सेक्टर-126 के प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र बालियान ने बताया कि पारुल चौहान पत्नी सूरज चौहान ने  थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह रायपुर खादर गांव में रहती है। पीड़िता के अनुसार वह 16 जुलाई को सुबह के समय अपनी बेटी अंशिका चौहान उम्र 8 वर्ष तथा पारुल चौहान उम्र 15 वर्ष को स्कूल छोड़ने के लिए बस का इंतजार कर रही थी, तभी एक अज्ञात कार चालक तेजी और लापरवाही से कार चलाते हुए आया तथा उनके दोनों बच्चों को टक्कर मार दिया। टक्कर मारने के बाद कार चालक मौके से भाग गया। उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों ने कार का नंबर नोट किया। थाना प्रभारी ने बताया कि घायल बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।