Noida News : सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता ने की आत्महत्या
Noida News : थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र के सेक्टर-168 स्थित एक सोसायटी में रहने वाले सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
थाना एक्सप्रेसवे के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट में प्रेक्टिस करने वाले अधिवक्ता सत्येंद्र पुत्र गंगाधर राय सेक्टर-168 स्थित लोटस सोसायटी में रहते थे। उन्होंने बताया कि बीती रात को उन्होंने सेक्टर-168 स्थित अपने सोसायटी के फ्लैट में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उन्होंने बताया कि उनके यहां काम करने वाली नौकरानी ने बताया कि वह दो दिनों से खाना नहीं खा रहे थे। वह मंदिरा का लगातार सेवन कर रहे थे। पुलिस को शक है कि किसी निजी कारण से वह मानसिक तनाव में थे।