Noida News : शेयर मार्केट मे निवेश पर मुनाफा कमाने का झांसा देकर दो लोगों से 56 लाख की ठगी

Jul 31, 2024 - 23:13
Noida News : शेयर मार्केट मे निवेश पर मुनाफा कमाने का झांसा देकर दो लोगों से 56 लाख की ठगी
Google image

Noida News : शेयर बाजार में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर साइबर ठगो ने महिला समेत दो लोगों के साथ 56 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ितों ने मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाने की पुलिस से की है। जिन खातों में ठगी की रकम ट्रांसफर हुई है पुलिस उन खातों की जानकारी एकत्र कर रही है।

Noida News : 

सहायक पुलिस आयुक्त साइबर क्राइम विवेक रंजन राय ने बताया कि साइबर क्राइम थाने में दी शिकायत में सेक्टर-77 स्थित एलीट होम्स सोसाइटी निवासी आशीष द्विवेदी ने बताया कि 10 जनवरी को वाट्सएप पर एक महिला ने अपना नाम नीता बताकर कॉल की। उसने खुद को ग्रूमि ट्रेडिंग कंपनी एचआर बताया। महिला ने शेयर मार्केट में निवेश की बात कहकर मोटा कमाने का लालच दिया। इसके बाद पीड़ित को एक वाट्सएप ग्रुप में जोड़ दिया गया। ठगों ने झांसे में लेकर 36 लाख से अधिक रुपये निवेश करा लिया। जब पीड़ित ने अपनी धनराशि मुनाफा सहित वापस मांगी गई उसे वाट्सएप ग्रुप से बाहर निकाल दिया गया है। पीड़ित ने जालसाजों को देने के लिए लोन भी लिया था। पीड़ित को बतौर किश्त प्रतिमाह 40 हजार रुपये देने पड़ रहे हैं। ठगी के बाद पीड़ित को अहसास हुआ कि जो लोग ग्रुप पर मुनाफे का स्क्रीनशॉट साझा कर रहे थे वह ठग गिरोह के ही सदस्य थे। इसके अलावा प्रीति यादव ने शिकायत में बताया बताया कि वह ग्रेटर नोएडा स्थित कैनरा बैंक कार्यरत है। उनका कहना है कि उन्हें वाट्सएप पर एक फर्जी निवेश योजना के माध्यम से धोखाधड़ी का शिकार बनाया गया है। ठगों ने गोल्डमैन सच इन्वेस्टमेंट बैंकिंग कंपनी का प्रतिनिधि बनकर धोखाधड़ी की है। पीड़ित का कहना है कि 22 जून को वाट्सएप ग्रुप एक संदेश प्राप्त हुआ था। इसके बाद झांसे में आकर उसने ठगों के कहने पर 20 लाख रुपये का निवेश किया। पीड़ित को जब धोखाधड़ी का पता चला तब उन्होंने पांच लाख रुपये की निकासी का प्रयास किया। प्रारंभ में ठगों ने 20 हजार रुपये की निकासी को मंजूरी दी, लेकिन बाद में अनुरोध को अस्वीकार कर दिया। पुलिस ने उन खातों की जांच शुरू कर दी है जिनमें ठगी की रकम ट्रांसफर हुई है।