Greater Noida News : अवैध रूप से मादक पदार्थ बेचने के आरोप मे विभिन्न जगहों से चार गिरफ्तार

Greater Noida News : थाना बिसरख पुलिस ने बीती रात को गस्त के दौरान एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस ने 40 पाऊ देसी शराब बरामद किया है।
Greater Noida News :
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि उपनिरीक्षक रोहित आर्य ने बीती रात को एक सूचना के आधार पर शारीक को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि तलाशी लेने पर इसके पास से 40 पाऊच देसी शराब बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी अवैध रूप से शराब बेचने के धंधे में काफी दिनों से संलिप्त था। थाना ईकोटेक -3 पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से एक किलो 100 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। थाना ईकोटेक- तीन के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि बीती रात को गस्त पर निकली थाना पुलिस ने एक सूचना के आधार पर चौगानपुर गांव के पास से गौरव पुत्र पप्पू निवासी जनपद बुलंदशहर उम्र 23 वर्ष को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि तलाशी लेने पर इसके पास से 1 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि वह काफी दिनों से अवैध रूप से गांजा बेचने के धंधे में संलिप्त था। थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया की बीती रात को एक सूचना के आधार पर उप निरीक्षक राहुल शर्मा ने बीएसएनल तिराहे के पास से सुनील चौहान पुत्र अर्जुन चौहान को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि तलाशी लेने पर इसके पास से 48 पव्वा दिल्ली मार्का अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह काफी दिनों से दिल्ली से शराब खरीद कर यूपी में लाता था ,तथा उसे लोगों को महंगे दाम पर बेचता था।थाना फेस- 3 के प्रभारी राजकुमार ने बताया कि बीती रात को एक सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने मोहम्मद असलम पुत्र मोहम्मद तकदीर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके पास से 43 पाऊच ट्विन टावर देसी शराब बरामद किया है।
लूटपाट की नीयत से अवैध हथियार लेकर घूम रहा बदमाश की गिरफ्तार
थाना सेक्टर 20 पुलिस ने बीती रात को गस्त के दौरान एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से अवैध हथियार बरामद किया है।
थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि बीती रात को गस्त पर निकली थाना पुलिस ने एक सूचना के आधार पर ब्रह्मपुत्र मार्केट के पास से रोशन कुमार पुत्र सुरेश उम्र 30 वर्ष को गिरफ्तार किया है। यह जनपद शेखपुरा बिहार का रहने वाला है। पुलिस ने इसके पास से एक देसी तमंचा और कारतूस बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह लूटपाट करने की नीयत से अवैध हथियार लेकर घूम रहा था।