Noida News : विभिन्न जगहों पर रहने वाले दो ने खाया जहर ,हालत गंभीर

Aug 17, 2024 - 19:25
Noida News : विभिन्न जगहों पर रहने वाले दो ने खाया जहर ,हालत गंभीर
Symbolic Image
Noida News :  नोएडा के विभिन्न जगहों पर रहने वाले एक युवक और एक युवती ने मानसिक तनाव के चलते जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।
Noida News :
 पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र के सेक्टर 168 स्थित छपरौली गांव में रहने वाले सिवांश  यादव 18 वर्ष ने मानसिक तनाव के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। उन्होंने बताया कि अत्यंत गंभीर हालत में उसे नोएडा के जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। उन्होंने बताया कि बहलोलपुर गांव में रहने वाले वाली सोनम 24 वर्ष नामक युवती ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे अत्यंत गंभीर हालत में उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अस्पताल की सूचना पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।