Noida News : यातायात पुलिस ने बिना परमिट वाहनों के खिलाफ की कार्रवाई

Apr 2, 2024 - 13:12
Noida News : यातायात पुलिस ने बिना परमिट वाहनों के खिलाफ की कार्रवाई
यातायात पुलिस ने बिना परमिट वाहनों के खिलाफ की कार्रवाई

Noida News : कुछ ऑटो चालकों ने आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल की है जिसमें ट्रैफिक पुलिस और नोएडा पुलिस पर अवैध उगाही का आरोप लगाया है। इस बाबत पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि 2 अप्रैल को यातायात पुलिस द्वारा सेक्टर 15 गोल चक्कर,अटाटा मार्केट, सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सेक्टर 37 पर बिना परमिट  के चलने वाले ऑटो रिक्शा के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।

Noida news :

कुछ ऑटो रिक्शा को सीज किया गया है, तथा कुछ के चालान किए गए हैं। उनके अनुसार इस वजह से बिना परमिट ऑटो चलाने वाले चालकों द्वारा विरोध किया जा रहा है। यातायात पुलिस द्वारा बिना परमिट चलने वाले वाहनों के विरुद्ध कमिश्नरेट के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर प्रतिदिन अभियान चलाया जाता है। उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए इसकी जांच एसीपी यातायात पवन कुमार को सौंप गई है।