Noida News : ट्रैक्टर चालक ने बाइक में मारी टक्कर, मोटरसाइकिल सवार की मौत

Oct 15, 2025 - 11:46
Noida News : ट्रैक्टर चालक ने  बाइक में मारी टक्कर, मोटरसाइकिल सवार की मौत
Symbolic Image

Noida News : थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के एफएनजी गोल चक्कर के पास हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Police Station Sector 63 Noida News : थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि बीती रात को पुष्पेंद्र ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका साला सुशील मोटरसाइकिल पर सवार होकर एफएनजी गोल चक्कर के पास से 14 अक्टूबर की रात को गुजर रहा था ,तभी एक ट्रैक्टर चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसे टक्कर मार दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना में सुशील गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

SHO Police Station Sector 63 Noida : थाना प्रभारी ने बताया कि उपचार के दौरान आज सुबह को सुशील की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। ट्रैक्टर चालक फरार है, उसकी तलाश की जा रही है।