Noida News : अट्टा मार्केट में तीन युवकों ने दुकानदार से ऑनलाइन पेमेंट में की धोखाधड़ी, गिरफ्तार

Aug 5, 2024 - 20:15
Aug 6, 2024 - 10:19
Noida News : अट्टा मार्केट में तीन युवकों ने दुकानदार से ऑनलाइन पेमेंट में की धोखाधड़ी, गिरफ्तार


Noida News : थाना सेक्टर-20 में एक दुकानदार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी दुकान पर तीन युवक सामान खरीदने के लिए आए। उन लोगों ने दुकान से ईयर फोन और स्मार्ट घड़ी खरीद कर ऑनलाइन पेमेंट किया। वह पेमेंट उसके खाते में नहीं आया। युवक यह कहकर चले गए कि नेटवर्क की दिक्कत है, थोड़ी देर में पेमेंट आ जायेगा। वह धोखाधड़ी करके सामान ले गए और उनके खाते में रकम भी नहीं आई।

 थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि अजीत पांडे ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अट्टा मार्केट में दुकान चलाते हैं। पीड़ित के अनुसार उनकी दुकान में ईयर फोन और स्मार्ट घड़ी खरीदने के लिए तीन युवक आए। आपस में वह लोग अपना नाम प्रशांत, सिद्धार्थ और रोहित बता रहे थे। पीड़ित के अनुसार उन्होंने उनसे सामान खरीदा तथा 2100 रूपए का ऑनलाइन पेमेंट किया।

उन्होंने बताया कि आरोपी सामान लेकर चले गए लेकिन पीड़ित के खाते में रकम नहीं आई। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्जकर मामले की जांच कर रही थाना पुलिस ने  लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए धारा 318(4) बीएनएस व 66 आईटी एक्ट के अंतर्गत धोखाधड़ी व ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले वांछित अभियुक्तों प्रशान्त पुत्र गनेश राना, सिद्धार्थ पुत्र लल्लन सिंह तथा रोहित पुत्र अरविन्द कुमार को अट्टा मार्केट से आज गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के कब्जे से तीन मोबाइल फोव व अन्य सामान बरामद हुआ है।