Noida News : पांच वर्षीय बच्ची को टॉफी खिलाने के बहाने जंगल में ले जाकर उसके साथ बलात्कार का प्रयास करने वाले आरोपी को थाना सेक्टर 39 पुलिस ने सोमवार की देर रात को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली उसके पैर में लगी है। इसके पास से पुलिस ने देसी तमंचा और कारतूस बरामद किया है। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
Noida News :
पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) राम बदन सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सदर सराय कालोनी सेक्टर 46 बिजली घर के पास रहने वाले एक व्यक्ति की 5 वर्षीय बेटी को 9 सितंबर को एक युवक गलत नियत से टॉफी खिलाने के बहाने जंगल में ले गया, तथा वहां पर उसने बच्ची के साथ गलत हरकत करनी शुरू कर दी। इसी बीच बच्ची तेज- तेज रोने लगी। आसपास से गुजर रहे लोगों ने बच्ची की रोने की आवाज सुनी तथा मौके पर पहुंचे तो आरोपी बच्ची को वहां पर छोड़कर भाग गया। उन्होंने बताया कि बच्ची के परिजनों की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही थी।
उन्होंने बताया कि सोमवार की देर रात को पुलिस सेक्टर 42 के जंगल में अभियुक्त की तलाश कर रही थी, तभी उसने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से अचानक गोली चला दी। उन्होंने बताया कि आत्मरक्षा में पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली राजा (20 वर्ष) पुत्र संतोष कुमार को लगी है। उसे घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने एक देसी तमंचा कारतूस बरामद किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी मजदूरी का काम करता है, तथा वह भी सदर सराय कॉलोनी में रहता है।