Noida News : राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) की अध्यक्ष प्रोफेसर सरोज शर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि शिक्षक ही समाज को दिशा देता है और उसकी शिक्षा ही युग निर्माण का कार्य करती है व शिक्षा में अध्यात्म का होना उसे समाज के लिए उपयोगी बनाता है।
नोएडा स्थित एनआईओएस के क्षेत्रीय कार्यालय में शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रोफेसर शर्मा ने यह बात कही। इस दौरान उन्होंने शिक्षक दिवस की महत्ता को रेखांकित किया और देश के पूर्व राष्ट्रपति और महान शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन द्वारा प्रदत्त शिक्षाओं को उत्कृष्ट बताया।
कार्यक्रम में एनआईओएस के तीन नए कौशल आधारित पाठ्यक्रमों की भी शुरुआत की गई। इन पाठ्यक्रमों में सामर्थ्य- 100 दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम, ड्रिंकिंग वाटर प्यूरिफायर टेक्नीशियन कोर्स (एनएसक्यूएफ लेवल 3.5), भोटी और बौद्ध दर्शन पाठ्यक्रम शामिल हैं।
कार्यक्रम में एनआईओएस और आईएचसीएनबीटी के बीच एमओयू भी हुआ जिसमें दोनों संस्थान शिक्षा को उच्चतम स्तर तक ले जाने हेतु संसाधनों का साझा प्रयोग भी करेंगे।
कार्यक्रम को इंडियन हिमालयन काउंसिल ऑफ नालंदा बुद्धिस्ट ट्रेडिशन (आईएचसीएनबीटी) के महासचिव मलिंग गोम्बू, चंद्रयान 3 व आदित्य एल 1 की संचालन निदेशक डॉ नागा मंजूषा जे. ने भी संबोधित किया।