Noida News : निठारी नरसंहार कांड का आरोपी सुरेंद्र कोली लुक्सर जेल से बुधवार को हो सकता है रिहा
Noida News : निठारी नरसंहार कांड का आरोपी सुरेंद्र कोली दो साल से गौतमबुद्ध नगर की लुक्सर जेल में बंद है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा आज उसे बरी किए जाने के बाद सुरेंद्र कोली को बुधवार को जेल से रिहा किया जाएगा।
Luxor Jail Noida News : जेल अधीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि करीब दो साल पहले गाजियाबाद जेल से सुरेंद्र कोली को लुक्सर जेल भेजा गया था। सुरेंद्र कोली लुक्सर जेल की बैरक नंबर एक में बंद है। जेल अधीक्षक के मुताबिक सुरेंद्र कोली से उसकी पत्नी और बेटे अक्सर मिलने आते है। इसके अलावा उसके कुछ रिश्तेदार भी कई बार उससे मिलने आए थे।
जेल अधीक्षक ने बताया कि मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया है। सुप्रीम कोर्ट से आदेश की कॉपी गाजियाबाद जिला जज को भेजी जाएगी। इसके बाद आदेश की कॉपी लुक्सर जेल आएगी। उम्मीद है कि बुधवार तक यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और इसके बाद सुरेंद्र कोली की रिहाई की जाएगी। उन्होंने बताया की संभावना है कि बुधवार को उसकी रिहाई हो जाए।

