Noida News : कार से 4 लाख 53 हजार रुपए बरामद
Noida News : आगामी लोकसभा चुनाव में धन के दुरुपयोग को रोकने के लिए गौतम बुद्ध नगर पुलिस विशेष अभियान चला रही है। इसके तहत बीती रात को 9:30 बजे करीब थाना फेस -वन पुलिस ने चिल्ला बॉर्डर पर एक होंडा सिटी कार को रोका। जब पुलिस ने होंडा सिटी कार को चेक किया तो उसमें से 4 लाख 53 हजार 800 रूपए मिले।
Noida News :
थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि कार चालक बरामद नगदी के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। नगदी को जप्त कर लिया गया है, तथा आयकर विभाग को सूचित किया गया है। उन्होंने बताया कि अगर कार चालक बरामद नगदी के बारे में उचित जानकारी जिला प्रशासन को दे देंगे, तो उनकी नगदी को वापस कर दिया जाएगा, अन्यथा आयकर विभाग इस मामले में अग्रिम कार्रवाई करेगी। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव में धन के दुरुपयोग को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने नियम लागू किया है कि 50,000 से ज्यादा की नकदी लेकर कोई भी व्यक्ति नहीं चल सकता। अगर इससे ज्यादा की नगदी बरामद की जाती है तो उसके बारे में उचित जानकारी उक्त व्यक्ति को देनी पड़ेगी।