Noida News : रिटायर्ड बैंककर्मी से 18.3 लाख रुपए की ठगी

Nov 10, 2025 - 12:25
Noida News  : रिटायर्ड बैंककर्मी से 18.3 लाख रुपए की ठगी
Symbolic Image

Noida News :  थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 46 में रहने वाले एक रिटायर्ड बैंक कर्मी को अपने जाल में फंसाकर साइबर अपराधियों उनके खाते से 18.3 लाख रुपए धोखाधड़ी करके निकाल लिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Police Station Sector 39 Noida News : अपर पुलिस उपायुक्त साइबर क्राइम श्रीमती शैव्या गोयल ने बताया कि रजत गोयल पुत्र वीरेंद्र कुमार गोयल निवासी ए-407 सेक्टर 46 ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके पिता एक बैंक से रिटायर्ड है। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति का उनके पिता के पास फोन आया तथा उन्होंने कहा कि वह पेंशन संबंधित विभाग से बोल रहे हैं। पीड़ित के अनुसार उस व्यक्ति ने उनसे कहा कि उनके पिता का जीवन प्रमाण पत्र चाहिए जो की पेंशन के लिए आवश्यक है। उन्होंने बताया कि उनके पिता ने उसकी बात पर विश्वास कर लिया तथा उसके द्वारा भेजी गई एपीके  फाइल को अपलोड किया। इसी दौरान उक्त बदमाश ने उनके फोन को हैक कर लिया और उनके फोन के अंदर मौजूद जानकारी के माध्यम से उनके खाते से विभिन्न बार में 18 लाख 31 हजार रुपया निकाल लिया। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।