Noida News : पेंशन भोगियों की पेंशन का ससमय हो भुगतान, मंत्री ने अधिकारियों को दिये निर्देश

Dec 11, 2024 - 20:41
Noida News : पेंशन भोगियों की पेंशन का ससमय हो भुगतान, मंत्री ने अधिकारियों को दिये निर्देश
Noida News : पेंशन भोगियों की पेंशन संबंधी मामलों को लेकर आज उत्तर प्रदेश सरकार में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना की अध्यक्षता में सेक्टर-38 स्थित हाईडिल गेस्ट हाउस के सभागार में जनपद स्तरीय वित्त विभागीय अधिकारियों की बैठक की। बैठक के दौरान मंत्री ने पेंशन भोगियों की पेंशन की सही समय पर भुगतान एवं उनकी अन्य समस्याओं का समाधान करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

बैठक में मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कह कि शासन की स्पष्ट मंशा है कि पेंशनभोगियों की सुविधाओं को बेहतर बनाया जाए। संबंधित अधिकारियों द्वारा पेंशनभोगियों की पेंशन के सही समय पर भुगतान को सबसे ऊपर प्राथमिकता में रखा जाना चाहिए एवं आपसी समन्वय स्थापित करते हुये पेंशनभोगियों की समस्याओं का निस्तारण ससमय सुनिश्चत किया जाए, जिसमें समय पर पेंशन के भुगतान से लेकर अन्य उनकी सभी समस्याओं को शामिल किया जाना चाहिए ताकि पेंशनभोगियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

वरिष्ठ कोषाधिकारी शिखा गुप्ता ने मंत्री को आश्वस्त करते हुये कहा कि पेशनर्स के हितलाभ के संबंध में आज जो दिशा-निर्देश आपके द्वारा दिये गये हैं उन्हीं के अनुरूप कार्ययोजना तैयार करते हुये कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। बैठक में वरिष्ठ कोषाधिकारी शिखा गुप्ता, डीजीएम फाइनेंस ग्रेटर नोएडा अभिषेक जैन, डिप्टी रजिस्ट्रार गौतमबुद्धनगर ऋषभ कुमार के अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा एवं यमुना प्राधिकरण, बेसिक शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जिम्स ग्रेटर नोएडा के वित्त विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।