Noida News : पुलिस अधिकारियों ने फोनरवा कार्यालय में बैठक कर आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों की सुनीं समस्याएं

Jan 22, 2025 - 16:14
Noida News : पुलिस अधिकारियों ने फोनरवा कार्यालय में बैठक कर आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों की सुनीं समस्याएं
 Noida News : नोएडा के निवासियों को बेहतर सुरक्षा व्यवस्था, सेक्टरों को अतिक्रमण से मुक्ति करने, शहर की यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाने सहित अन्य समस्याओं के समाधान को लेकर फेडरेशन ऑफ नोएडा रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) के बैनर तले विभिन्न आरडब्ल्यूए के साथ पुलिस के आला अफसरों ने बैठक की।

सेक्टर-52 स्थित फोनरवा कार्यालय में हुई बैठक में पुलिस उपायुक्त प्रथम रामबदन सिंह, डिसीपी ट्रैफिक लखन सिंह यादव के साथ अन्य पुलिस अधिकारियों ने सेक्टवासियों की समस्याएं सुनीं।
बैठक में ज्यादातर आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों की मांग रही कि उनके सेक्टर में पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए, सेक्टर में रहने वालों का पुलिस वेरिफिकेशन करवाने, खुले में शराब पीने की समस्या, सेक्टर में कामर्शियल वाहनों का खड़ा होना, रात्रि में सेक्टरों के सिक्योरिटी गार्ड्स के साथ होने वाली आए दिन गाली-गलौज व झगड़ा रोकने के लिए समय-समय पर पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की गई
। इसके अलावा आरडब्ल्यूए के साथ लंबे समय से संबंधित चैकी प्रभारी और थानेदार के साथ मीटिंग नहीं हो रही है। सेक्टरों में वेंडिंग जोन के अलावा हॉकर, ठेले आदि लग जाते हैं जिससे कि सेक्टरों की सड़कों पर जाम लग जाता है। इसके अलावा साप्ताहिक बाजारों तथा सेक्टरों में पीजी व गेस्ट हाउसों से होने वाली समस्याओं से भी पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया।

वहीं आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने सेक्टर-11, 12, 26, 28, 31, 141, 144 सहित अन्य सेक्टरों में जाम कि समस्या से अवगत कराया व इसके समाधान कि मांग की। ट्रैफिक से संबंधित सुझाव में स्कूलों की बसों के रूकने का स्थान चिन्हित करने पर भी चर्चा की गई। सेक्टर में आंतरिक सड़कों पर खड़ी पुरानी गाड़ियों को हटाने के लिए निवासियों को नोटिस जारी करने तथा सेक्टर की अन्दरूनी सड़कों पर पार्किंग की समस्याओं को दूर करने के लिए आरडब्ल्यूए के साथ बैठक करने कि मांग कि गई।
 बैठक के दौरान सेंचुरी अपार्टमेंट सेक्टर-100 के अध्यक्ष पवन यादव ने बताया कि सोसायटी के एक डिफॉल्टर दंपत्ति ने गार्ड और माली को पीटा और जातिसूचक गालियां दी। शिकायत के बाद भी आज तक दंपत्ति पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

बैठक के दौरान फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने कहा कि आरडब्ल्यूए पुलिस विभाग को महत्वपूर्ण सहयोग करती है। वहीं थानाध्यक्ष और चौकी इंचार्ज से मीटिंग न होने के कारण आपस में समन्वय नहीं हो पा रहा है। अतः थानाध्यक्ष और चौकी इंचार्ज अपने संबंधित सेक्टरों की आरडब्ल्यूए के साथ लगातार संपर्क में रहें और कम से कम महीने में एक बार आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग की जाए।

महासचिव केके जैन कहा कि इन दिनों सेक्टरों में पेट्रोलिंग बहुत कम हो रही है। पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए। इसके साथ-साथ सेक्टरों में अनधिकृत ठेले वाले व हॉकर आदि के कारण जाम लग जाता है और अनजान लोग सेक्टर में घूमते हैं जिससे सेक्टर में चोरी आदि की घटना का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग से अनुरोध है कि इस समस्या के समाधान के लिए पुलिस आरडब्ल्यूए की मदद करें।

 बैठक में आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों द्वारा बताई गई समस्याएं सुनने के बाद डीसीपी ने कहा कि नोएडा में पुलिस कानून व व्यवस्था सुधार के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि आरडब्ल्यूए पुलिस विभाग को महत्वपूर्ण सहयोग करता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आरडब्ल्यूए के साथ पुलिस विभाग समन्वय स्थापित करेगा और इसके लिए हर महीने पुलिस थाने लेवल पर तथा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संबंधित आरडब्ल्यूए के साथ बैठक की जाएगी।
 बैठक में अपर पुलिस उपायुक्त मनीष मिश्रा, अपर पुलिस उपायुक्त हृदेश कठेरिया, राजीव गुप्ता के अलावा 80 से अधिक आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने भाग लिया।