Noida News : सोसाइटी के आठवें फ्लोर से गिरा प्लंबर, मौत

Noida News : थाना सेक्टर 142 क्षेत्र के सेक्टर 137 में एक सोसाइटी के आठवीं फ्लोर पर काम करते समय एक व्यक्ति ऊंचाई से नीचे गिर गया। गंभीर हालत मे उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
थाना सेक्टर -142 के प्रभारी निरीक्षक पुष्पराज सिंह ने बताया कि एक प्राइवेट अस्पताल से मेमो प्राप्त हुई जिसमें बताया गया कि प्लंबर का काम करने वाला वीरपाल उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम गेझा सेक्टर 137 स्थित एक सोसाइटी के आठवें फ्लोर पर काम कर रहा था। वह काम करते समय ऊंचाई से नीचे गिर गया। उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि अगर मृतक के परिजन इस मामले में कोई शिकायत करते हैं तो घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच करेगी।