Noida News : थाना ईकोटेक -3 में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके यहां फर्जी दस्तावेज के आधार पर एक व्यक्ति डिलीवरी बॉय के रूप में काम पर आया तथा उसने डिलीवरी के दिए गए सामान को अमानत में खयानत करके हड़प लिया।
थाना ईकोटेक तीन के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे ने बताया कि बीती रात को वसीम खान ने थाना ईकोटेक -3 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 25 अप्रैल वर्ष 2024 को एक व्यक्ति उनके यहां डिलीवरी बॉय के रूप में काम करने के लिए आया। उसने अपना नाम प्रीतम जीना बताया। उन्होंने बताया कि 27 अप्रैल को एक कस्टमर का सामान डिलीवरी करने के लिए दिया गया। उसने 24,483 रुपए का सामान डिलीवरी करने के बाद पैसे अपने पास रख लिया, तथा 13,768 रुपए का सामान कस्टमर को डिलीवर नहीं किया। आरोपी सामान और पैसा लेकर भाग गया। उन्होंने बताया कि वह अपना मोबाइल फोन करके बंद करके भाग गया। उन्होंने बताया कि 14 सितंबर को वह आम्रपाली गोल चक्कर के पास देखा गया तो उसके स्टाफ कपिल ने उसे पकड़ लिया। उसे ऑफिस में लाकर पूछताछ किया गया तो उसने अपना नाम अमर पुत्र देवेंद्र बताया। उसने कहा कि उसने कई जगह पर फर्जी आधार कार्ड लगाकर काम किया तथा वहां से अमानत में खयानत करके सामान हड़प लिया है।