Noida News : साइबर क्राइम पुलिस ने एक रिटायर्ड अधिकारी को डिजिटल अरेस्ट कर 1.19 करोड रुपए की ठगी करने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
Noida News :
पुलिस उपायुक्त साइबर क्राइम श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि 16 अक्टूबर को सेक्टर 70 स्थित एक सोसाइटी के निवासी राकेश कुमार सिन्हा ने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि व्हाट्सएप के माध्यम से साइबर अपराधी ने उनसे संपर्क किया। आरोपियों ने बताया था कि उनके द्वारा क्रेडिट कार्ड पर 1.9 लाख रुपए लिए हैं, जिसका बकाया जमा नहीं किया जा रहा है। इस संबंध मे उनके खिलाफ है मुकदमा दर्ज है। इसकी जांच मुंबई क्राइम ब्रांच और सीबीआई द्वारा की जा रही है। इस प्रकार पीड़ित को भय दिखाकर आरोपियों द्वारा स्काइप ऐप डाउनलोड करवाया गया, और वीडियो कॉलिंग के माध्यम से डिजिटल अरेस्ट करके एक करोड 19 लाख 50 हजार रुपए विभिन्न खातों में ट्रांसफर कराए गए। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि हरियाणा निवासी नरेश कुमार के खाते में 92 लाख रुपए ट्रांसफर हुए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।