Noida News : दीपावली के अवसर पर 25 करोड़ के शराब गटक गए शहर  वासी

Nov 4, 2024 - 09:56
Noida News : दीपावली के अवसर पर 25 करोड़ के शराब गटक गए शहर  वासी
Symbolic Image

Noida News : दीपावली के त्योहार पर गौतम बुद्ध नगर के निवासियों ने 25 करोड रुपए की शराब गटक ली। यह पिछले वर्ष के साक्षेप में करीब 25 प्रतिशत ज्यादा है। अक्टूबर माह में गौतम बुद्ध नगर में लोगों ने 250 करोड रुपए की मदिरा पी, जबकि पिछले वर्ष अक्टूबर माह में 204 करोड़ की मदिरा बिकी थी।

Noida News :

 जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दीपावली के पर्व पर 29 अक्टूबर से लेकर 1 नवंबर के बीच 25 करोड रुपए की अंग्रेजी, देसी मदिरा तथा बियर की बिक्री हुई है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष दीपावली के अवसर पर करीब 18 करोड़ की मदिरा बिकी थी। उनके अनुसार यह बिक्री करीब 25 प्रतिशत ज्यादा है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष अक्टूबर माह में शराब की बिक्री करीब 23 प्रतिशत ज्यादा हुई है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष अक्टूबर माह में 204 करोड़ की मदिरा बिकी थी, जबकि इस वर्ष 250 करोड़ की मदिरा बिकी है। उन्होंने बताया कि जनपद में करीब 564 शराब की दुकानें हैं, जिनमें विदेशी शराब की, देशी शराब की, मॉडल शॉप और बीयर की दुकान हैं। उन्होंने कहा कि दीपावली के अवसर पर कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए आबकारी विभाग लगातार कार्य कर रहा था। उन्होंने बताया कि शराब तस्करी पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया, तथा कच्ची शराब बनाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई।