Noida News: आप विधायक अमानतुल्लाह खान, उनके बेटे सहित तीन के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, एक साथी गिरफ्तार
Noida News: थाना फेस वन क्षेत्र के सेक्टर 95 स्थित पेट्रोल पंप पर 7 मई को दिल्ली के आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान, उनके बेटे अनस खान और उनके साथियों के द्वारा सेल्समैन के साथ मारपीट कर लूटपाट करने, हत्या के प्रयास करने और हरिजन उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में दर्ज हुए मुकदमे के मामले में पुलिस ने आज एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस घटना में विधायक, उनके बेटे, सहित तीन लोगों के खिलाफ जनपद गौतम बुद्ध नगर न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। नोएडा पुलिस ने रविवार को दिल्ली स्थित अमानतुल्लाह खान के घर पर जाकर नोटिस चस्पा किया था।
Noida News
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि 7 मई के सुबह को दिल्ली के ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक के बेटे अनस खान, अपने साथियों के संग नोएडा के सेक्टर 95 स्थित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने के लिए आए। कतार तोड़कर पेट्रोल डलवाने को लेकर उनका वहां तैनात पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के साथ विवाद हुआ। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया। जांच के दौरान पुलिस ने इस मामले में हत्या के प्रयास, लूट तथा दलित उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं की वृद्धि की। उन्होंने बताया कि 13 मई को एक सूचना का आधार पर थाना फेस -1 पुलिस ने इस मामले में वांछित इकरार अहमद पुत्र जान मोहम्मद को कालिंदी कुंज बॉर्डर के पास से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि उसे आज न्यायालय में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उसको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। अपर उपायुक्त ने बताया कि इस मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान, उनके बेटे अनस खान,बकरीद अहम के खिलाफ जनपद गौतम बुद्ध नगर न्यायालय ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।