Noida News : सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर नोएडा पुलिस आयोजित कर रही है रन फॉर यूनिटी
Noida News : लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर नोएडा पुलिस एक दौड़ का आयोजन कर रही है। इसका नाम "रन फॉर यूनिटी" दिया गया है। इस दौड़ में शामिल होने के लिए देश के कई यूट्यूब, फिल्म अभिनेता और सेना के अधिकारियों तथा गणमान्य लोगो ने शोशल मिडिया के माध्यम से लोगों से अपील किया है।
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि 31 अक्टूबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर नोएडा पुलिस ने सेक्टर 21 स्थित नोएडा स्टेडियम में एक दौड़ का आयोजन किया है। इसका नाम "रन फॉर यूनिटी" रखा गया है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि वे इस दौड़ में भारी संख्या में शामिल हो तथा देश की एकता, अखंडता और भाईचारे का संदेश दें।
सरदार वल्लभभाई पटेल के 150 वीं जयंती के अवसर पर नोएडा पुलिस द्वारा आयोजित की गई "रन फार यूनिटी" के लिए अभिनेता अमित भड़ाना ने लोगों से सोशल मीडिया पर अपील की है। उन्होंने सभी लोगों को आमंत्रित करते हुए कहा कि आइए चलिए, जॉगिंग कीजिए, दौड़ लगाइए सभी मिलकर हम देश की एकता, अखंडता और शक्ति का संदेश देते हैं। स्क्वार्डन लीडर अभय प्रताप सिंह (जॉइंट सेक्रेटरी क्रिकेट कौंसिल ऑफ़ इंडिया) ने भारत के लौह पुरुष की जयंती पर नोएडा पुलिस द्वारा आयोजित की गई रन फॉर यूनिटी में भाग लेने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को आमंत्रित किया है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने पूरे भारत को एक सूत्र में पिरोने का सपना देखा था। उन्होंने कहा कि आइए उस संदेश को साकार करें तथा स्टेडियम में 8:30 बजे सुबह आयोजित होने वाली रन फॉर यूनिटी में भाग ले।उन्होंने कहा कि यह दौड़ खेल नहीं है। यह आंदोलन है एक संदेश है। एकता का, देश भक्ति का और हमारी सामूहिक शक्ति का।रोहतास चौधरी (गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर) ने नोएडा पुलिस द्वारा आयोजित की जा रही रन फॉर यूनिटी में भाग लेने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील किया। इसके अलावा भी सोशल मीडिया एक्टिविस्ट, अभिनेता, सेना के अधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता तथा गणमान्य लोगों ने इस दौड़ में भाग लेने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील किया है।

