Noida News : नोएडा प्राधिकरण ने 55.27 करोड़ रुपए जमा न करने वाले बिल्डर का दो फ्लैट व दुकान किया सील

Feb 6, 2025 - 19:01
Noida News :  नोएडा प्राधिकरण ने 55.27 करोड़ रुपए जमा न करने वाले बिल्डर का दो फ्लैट व दुकान किया सील

Noida News : अमिताभ कांत समिति की सिफारिशों के आधार पर घोषित यूपी सरकार के राहत पैकेज के तहत बकाया पैसा जमा न करने वाले एनसीआर के नामी बिल्डरों के खिलाफ नोएडा प्राधिकरण द्वारा शुरू की गई सीलिंग की कार्रवाई जारी है। गुरूवार को 55.27 करोड़ रुपए जमा न करने वाले मैसर्स टीजीबी इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ नोएडा प्राधिकरण ने सीलिंग की कार्रवाई करते हुए दो फ्लैट एवं दुकान को सील कर दिया।नोएडा प्राधिकरण के इस कदम से बकाए धनराशि का भुगतान न करने वाले बिल्डरों में हड़कंप मचा हुआ है।


नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के कार्यालय से जारी एक प्रेस नोट के अनुसार ग्रुप हाउसिंग भूखण्ड संख्या एफ-21सी सेक्टर-50 नोएडा के आवंटी मैसर्स टीजीबी इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के विरूद्ध 31 दिसंबर 20263 तक प्राधिकरण की कुल देयता 55.27 करोड़ रुपए जमा न कराये जाने के कारण 27 दिसंबर 2024 को देय धनराशि की वसूली भू-राजस्व की भांति किये जाने के लिए कलेक्टर गौतमबुद्ध नगर से अनुरोध किया गया था। आज उक्त भूखण्ड के विरूद्ध अतिदेयों का भुगतान न करने के कारण उक्त भूखण्ड में निर्मित अनावंटित फ्लैट संख्या एक्स-25ए (6500 वर्ग फीट), एक्स-24बी (7500 वर्ग फीट) एवं वाई टावर में भू-तल पर स्थित 1000 वर्ग फीट की दुकान की सीलिंग की कार्रवाई नोएडा प्राधिकरण द्वारा की गयी।