Noida News : नवजात बच्चे की हत्या कर एक व्यक्ति के घर  की सीढीयों पर फेंका, जांच में जुटी पुलिस

Aug 1, 2024 - 10:40
Noida News : नवजात बच्चे की हत्या कर एक व्यक्ति के घर  की सीढीयों पर फेंका, जांच में जुटी पुलिस
google image
Noida News :  थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 45 में रहने वाले एक व्यक्ति के घर पर आज सुबह को एक नवजात बच्चा मृत अवस्था में मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
 पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि आज सुबह को थाना सेक्टर 39 पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर 45 के सदरपुर कॉलोनी में रहने वाले मुकेश शर्मा पुत्र जगदीश शर्मा के घर की सीढ़ियों पर एक नवजात शिशु (लड़का) मृत अवस्था में पड़ा है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से इस घटना में शामिल लोगों की तलाश कर रही है। वहीं इस घटना के बाद लोगों में चर्चा है कि कोई कलंकिनी मां ने बच्चों को जन्म देने के बाद लोकलज्जा के चलते उसकी हत्या कर शव को यहां पर फेंका है। पुलिस सभी पहलुओं के ध्यान में रहकर मामले की जांच कर रही है।