Noida News : अधीक्षण अभियंता से मिला एनईए प्रतिनिधिमण्डल, समस्याओं पर चर्चा

Jul 17, 2024 - 17:26
Jul 17, 2024 - 17:33
Noida News : अधीक्षण अभियंता से मिला एनईए प्रतिनिधिमण्डल, समस्याओं पर चर्चा

Noida News : उद्यमियों की संस्था नोएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन (एनईए) का एक प्रतिनिधिमण्डल नव नियुक्त अधीक्षण अभियंता विद्युत नगरीय वितरण मण्डल-2 आरएन सरोज से सेक्टर-18 स्थित कार्यालय में मिला। इस दौरान प्रतिनिधिमण्डल का नेतृत्व कर रहे एनईए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरीश जोनेजा सहित अन्य उद्यमियों ने नवनियुक्त अधीक्षण अभियंता को पौधा भेंटकर पदभार ग्रहण करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Noida News : 

मुलाकात के दौरान एनईए प्रतिनिधिमण्डल ने अधीक्षण अभियंता आरएन सरोज, अधिशासी अभियंता-3 प्रमोद जगोनिया एवं राजीव जैन को अवगत कराया कि औद्यौगिक सेक्टरों में बार-बार ट्रिपिंग हो रही है, जिसके कारण उत्पादन प्रभावित हो रहा है। कई जगह विद्युत पोलों की हालत जर्जर हो चुकी है तथा कई स्थानों पर पेड़ों की टहनियां विद्युत तारों से टकरा रही है जिसके कारण दुर्घटना होने का खतरा बना हुआ है। अतः विभाग द्वारा मूलभूत सुविधाओं को दुरस्त किया जाए तथा जर्जर हो चुके विद्युत पोल बदले जाए तथा पेड़ों की छटाई करवाई जाए। समस्याएं सुनने के बाद अधीक्षण अभियंता ने आश्वासन दिया कि मूलभूत सुविधाओं की कमी को दूर करने के हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं। जहां भी विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो चुके हैं उन्हें शीघ्र ही बदल दिया जाएगा तथा जिन स्थानों पर पेड़ों की टहनियां विद्युत तारों से टकरा रही है उनकी छटाई करवा दी जाएगी। प्रतिनिधिमण्डल में वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरीश जोनेजा, उपाध्यक्ष मोहन सिंह, आरएम जिंदल, सचिव कमल कुमार, विरेन्द्र नरूला, राजन खुराना, अजय अग्रवाल, इन्दरपाल खांडपुर, सुभाष चन्द्र जावा, असीम जगिया सहित अन्य शामिल थे