Noida News : फल एवं सब्जी मंडी की मासिक बंदी निरस्त

Jul 6, 2024 - 10:29
Jul 6, 2024 - 10:30
Noida News : फल एवं सब्जी मंडी की मासिक बंदी निरस्त
Google image

Noida News : फेस- दो स्थित फल एवं सब्जी मंडी में मासिक बंदी के निर्णय को खत्म कर दिया गया है। बताया जाता है कि इससे व्यापारियों और कृषि उत्पाद बाजार समिति को काफी नुकसान हो रहा था।

Noida News : 

  फेस -दो स्थित सब्जी मंडी संगठन के अध्यक्ष मांगेराम शर्मा ने बताया कि फल एवं सब्जी मंडी में रोज लाखों रुपए का कारोबार होता है। मंडी के बंद होने कारण ट्रक खाली नहीं हो पाते थे। जिसके कारण ट्रक में लोड हरी सब्जियां व फल खराब होने लगते थे। जिसका सीधा नुकसान व्यापारी को उठाना पड़ता था। ट्रक खाली नहीं होने से ट्रक के किराए की मार भी व्यापारियों पर पड़ती है। इसके अलावा मंडी बंद होने से एपीएमसी को भी लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा था। उन्होंने बताया कि प्रत्येक माह होने वाली पहली तारीख की मंडी बंदी के फैसले को निरस्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह फैसला व्यापारियों के साथ एक बैठक करने के बाद लिया गया है।