Noida News : कबाड़ की दुकान में भयंकर आग से लाखों का नुकसान
Noida News : सुल्तानपुर गांव में कबाड़ की दुकान में भयंकर आग लग गई। फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों की मदद से आग पर करीब 90 मिनट में काबू पाया गया। हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। अग्निशमन विभाग आग लगने के कारणों की जानकारी जुटा रहा है।
Noida News :
सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि कंट्रोल रूम से सुल्तानपुर गांव में कबाड़ की दुकान में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। बताया गया कि आग का दायरा तेजी से बढ़ रहा है। इसके बाद फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों को तुंरत घटनास्थल की तरफ रवाना किया गया। जेपी की भी एक गाड़ी को मौके पर भेजा गया। 40 अग्निशमनकर्मी आग बुझाने में लगे रहे। करीब 40 मिनट तक पानी की बौछार करने के बाद आग के बढ़ते दायरे को रोक लिया गया और 90 मिनट में इस पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। इस अग्निकांड में कोई अंदर नहीं फंसा था और न ही इसमें किसी प्रकार की जनहानि हुई है। हालांकि आग से दुकान में रखा लाखों रुपये का कबाड़ जलकर राख हो गया। आग लगने की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जाहिर की जा रही है। अग्निशमन विभाग आग लगने के कारणों की जांच कर रहा है। एहतियात के तौर पर फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी को घटनास्थल पर सुबह नौ बजे तक तैनात रखा गया ताकि अगर आग फिर से धधक उठे तो उस पर तुंरत काबू पाया जा सके।