Noida News : मकान मालिक के बेटे ने चोरी का विरोध करने पर युवती को सरेबाजार पीटा

Jun 23, 2024 - 20:46
Jun 23, 2024 - 21:14
Noida News : मकान मालिक के बेटे ने चोरी का विरोध करने पर युवती को सरेबाजार पीटा
Noida News : हाईटेक शहर नोएडा में चोरी करने का विरोध करने पर एक युवक और उसके साथियों ने किराये पर रहने वाली युवती के साथ मारपीट की। युवती की बहन और सहेली ने जब बीचबचाव करने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसके साथ भी गाली गलौज की। राहगीरों ने युवती के साथ हुई मारपीट का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है । 
थाना फेस- वनड पुलिस को दी शिकायत में बिहार के पूर्वी चंपारण जनपद की रहने वाली  सिमरन पांडेय ने बताया कि कुछ दिन पहले तक वह हरौला गांव में शिवकुमार के मकान में किराये का कमरा लेकर रह रही थीं। 13 जून को मकान मालिक के बेटे शनि ने सिमरन के कमरे से पैसे चुराए। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। युवती ने जब पुलिस से मामले की शिकायत की तो युवक ने माफी मांग ली और आगे कुछ भी न करने का वादा करते हुए समझौता कर लिया। आरोप है कि इसके बाद अगले दिन जब सिमरन अपनी बहन और सहेली के साथ हरौला मार्केट जा रही थीं तभी शनि आया और पुरानी बातों का जिक्र करते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। युवती के साथ मौजूद उसकी बहन और सहेली के साथ भी बदसलूकी शनि और उसके दोस्तों द्वारा की गई। सहायक पुलिस आयुक्त अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस ने शनि और उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद युवती ने शनि के मकान को छोड़ दिया और अलग रहने लगी।