Noida News: घर में सो रहे पति-पत्नी की अलमारी से जेवरात व नकदी चोरी

Sep 4, 2024 - 11:48
Sep 4, 2024 - 13:14
Noida News:  घर में सो रहे पति-पत्नी की अलमारी से जेवरात व नकदी चोरी
Symbolic image

Noida News : थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के सेक्टर-11 में रहने वाले एक व्यक्ति के घर से अज्ञात बदमाशों ने लाखों रुपए कीमत के सोन-चांदी के जेवरात और 60 हजार रुपए नकद तथा तीन मोबाइल फोन चोरी कर लिया। घटना के समय परिवार के लोग घर में सो रहे थे।

Noida News : 

थाना सेक्टर-24 के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि राहुल कौशिक निवासी सेक्टर-11 ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक सितंबर की रात सुबह 5 बजे के करीब जब वह सोकर उठे तो उन्होंने देखा कि उनकी लोहे की अलमारी खुली हुई है, तथा घर का सामान बिखरा पड़ा है। उन्होंने इस बात की जानकारी अपनी पत्नी श्वेता को दी।

पीड़ित के अनुसार जांच के दौरान उन्हें पता चला कि अज्ञात चोरों ने उनके घर में रखी अलमारी के सेफ को खोलकर उसमें रखा हुआ लाखों रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवरात तथा 60 हजार रुपए नकद और तीन मोबाइल फोन चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना प्रभारी ने बताया कि सेक्टर-11 में लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं चर्चा है कि पीड़ित परिवार को बेहोश करके चोरों ने उक्त घटना को अंजाम दिया है। पुलिस सभी पहलुओं के ध्यान में रहकर मामले की जांच कर रही है।