Noida News : घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए कीमत के जेवरात और नगदी चोरी

Noida News : जन्माष्टमी के त्योहार पर अपने गांव गए व्यक्ति के घर का ताला तोड़कर अज्ञात बदमाशों ने सोने चांदी के जेवरात और 30 हजार रुपए नगद चोरी कर लिया।
Police Station Sector 49 Noida News : थाना सेक्टर 49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि बीती रात को रोहित यादव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह गजराज कॉलोनी सलारपुर में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार 16 अगस्त को वह अपने परिवार सहित जन्माष्टमी का पर्व मनाने के लिए जनपद फिरोजाबाद गए थे। पीड़ित के अनुसार 17 अगस्त को उनके पड़ोसी अजय ने फोन करके बताया कि तुम्हारे घर में चोरी हो गई है। पीड़ित के अनुसार जब उन्होंने चेक किया तो घर से लाखों रुपए कीमत की जेवरात और 30 हजार रुपए नगद चोरी हो गए हैं। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।