Noida News : सेल्समैन की हत्या में शामिल 25 हजार रुपए के इनामी पुलिस मुठभेड़ मे गिरफ्तार
Noida News : थाना बिसरख पुलिस ने शराब के ठेके के सेल्समैन की हत्या के मामले में फरार चल रहे 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश को बीती रात को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली उसके पैर में लगी है। इसके पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त अवैध हथियार, एक मोटरसाइकिल और कारतूस आदि बरामद किया है।
पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) श्रीमती सुनीति ने बताया कि 31 मार्च को हैबतपुर गांव स्थित शराब के ठेके पर सेल्समैन हरिओम नागर की कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। उन्होंने बताया कि देर रात को आरोपी सेल्समैन से शराब की बोतल मांग रहे थे। जब उसने देने से इनकार कर दिया तो इन्होंने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने पूर्व में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि उक्त हत्या में नाजिम पुत्र मोहम्मद निवासी जनपद मेरठ उम्र 23 वर्ष भी शामिल था। उन्होंने बताया कि इसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। डीसीपी ने बताया कि सोमवार की देर रात को थाना बिसरख पुलिस को सूचना मिली कि सेल्समैन की हत्या में शामिल बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की नीयत से ग्रेटर नोएडा में आया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उसकी तलाश में चेकिंग शुरू की।
Noida News:
डीसीपी ने बताया कि पुलिस को गैलेक्सी वेगा गोल चक्कर के पास बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। शक होने पर पुलिस ने उसे रूकने का इशारा किया। उन्होंने बताया कि बदमाश पुलिस पार्टी को देखकर वहां से भागने लगा। पुलिस ने पीछा करके उसे घेर लिया। अपने आप को पुलिस से घिरा हुआ देख बदमाश मोटरसाइकिल से उतरकर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाकर भागने लगा। उन्होंने बताया की जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली नाजिम के पैर में लगी है। उन्होंने बताया कि उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डीसीपी ने बताया कि इसके अन्य साथियों अतुल सहित तीन को पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार किया था।