Noida News : अमेरिकी लोगों के साथ ठगी करने वाले अवैध कॉल सेंटर का पर्दाफाश्त, दर्जन भर गिरफ्तार
Noida News : अमेरिका में रहने वाले लोगों के साथ ठगी करने वाले एक कॉल सेंटर का थाना सेक्टर 142 पुलिस ने खुलासा किया यह कॉल सेंटर सेक्टर 90 स्थित भूटानी एंथम परिसर में चल रहा था।
Noida News :
पुलिस ने मौके से दर्जन भर लोगों को हिरासत में लिया है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि इस गैंग का सरगना फरार हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार मौके से भारी मात्रा में मोबाइल फोन, सिम कार्ड, एटीएम कार्ड, कंप्यूटर, लैपटॉप आदि मिला है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये लोग अमेरिकी लोगों के कंप्यूटर और लैपटॉप में वायरस डालकर तथा उन्हें विभिन्न प्रकार से अपने झांसे में लेकर उनसे ठगी करते थे। खबर लिखे जाने तक पुलिस की कार्रवाई जारी थी।

