Noida News : आग लगने से होटल में जलकर हुई युवती की मौत के मामले में संचालक गिरफ्तार

Jun 3, 2024 - 09:34
Noida News : आग लगने से होटल में जलकर हुई युवती की मौत के मामले में संचालक गिरफ्तार

Noida News : थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 104 स्थित होटल मून में आग लगने से फिजियोथैरेपिस्ट युवती की हुई मौत के मामले में थाना पुलिस ने रविवार की शाम को होटल के संचालक को गिरफ्तार किया है। उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से कोर्ट ने उसको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

Noida News : 

 थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में बिल्डिंग के मालिक विमलेंद्र झा की पूर्व में गिरफ्तारी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि सेक्टर 46 मे रहने वाले एक युवक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी बहन पलक अपने मंगेतर तरुण के साथ होटल मून की छठी मंजिल पर 18 मई की रात को रूकी थी। होटल में अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आने से पलक की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने मृतका के भाई की शिकायत पर होटल के संचालक आकाश शर्मा तथा बिल्डिंग के मालिक बिमलेंद्र झा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। उन्होंने बताया कि रविवार को पुलिस ने आकाश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।