Noida News : आज से ग्रेप- 2 लागू, डीजल से चलने वाले जनरेटर सहित विभिन्न पाबंदियां शुरू

Oct 22, 2024 - 10:00
Noida News : आज से ग्रेप- 2 लागू, डीजल से चलने वाले जनरेटर सहित विभिन्न पाबंदियां शुरू
Symbolic image

Noida News : मंगलवार सुबह आठ बजे से शहर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान-2 (ग्रेप) के तहत पाबंदियां लागू हो गई है। शहर में डीजल से चलने वाले डीजी सेट के संचालन पर रोक लग गई है । बीते 24 घंटों में नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 46 अंक बढ़ा है।

Noida News : 

बता दें प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए ग्रेप लागू हो चुका है। इसके तहत तमाम पाबंदियां लागू हो गईं हैं। दिल्ली का एक्यूआई 300 से अधिक होने के साथ ही ग्रेप-2 लागू हो गया है। इससे शहर में संचालित करीब 25 हजार से ज्यादा डीजल जनरेटर के संचालन पर पूरी तरह से रोक रहेगी। प्रदूषण विभाग की टीमें लगातार निगरानी कर रहीं हैं।