Noida News : कार चालक ने कई वाहनों में मारी टक्कर, विरोध करने पर की गाली गलौज
Noida News : थाना सेक्टर 39 में एक युवक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह गोदावरी कॉम्प्लेक्स परिसर में अपने भाई के साथ खड़ा था, तभी एक वाहन चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हैं उसकी कार में टक्कर मार दिया। जब उन्होंने विरोध किया तो उसने दोनों भाइयों को धमकी दी।
Noida News :
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को अंकुर राघव पुत्र कुबेर दत्त ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपनी एमजी हैक्टर कार लेकर सेक्टर 37 स्थिति गोदावरी परिसर में आए थे। पीड़ित के अनुसार वह अपने भाई के साथ खड़ा होकर बातचीत कर रहे थे, तभी एक सफेद रंग की पोलो कार पर सवार होकर एक युवक आया। उसने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी कार तथा वहां खड़ी कुछ अन्य कारों में टक्कर मार दिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार जब उन्होंने कार चालक को रोककर उससे बात करनी चाहिए तो उन्होंने दोनों भाइयों को धमकी दी। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित के अनुसार आरोपी ने अपना नाम नीतिश गुप्ता पुत्र अनुराग गुप्ता निवासी सेक्टर 41 बताया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।