Noida News : अधिवक्ता के गले से सोने की चेन लूटी
Noida News : थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सेक्टर 74 के पास से बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने एक वकील के गले से सोने की चेन लूट लिया।
Noida News :
थाना सेक्टर 113 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इमरान नामक वकील ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर 74 स्थित एक सोसाइटी के पास से दवाई खरीदने के लिए मार्केट जा रहे थे। तभी बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उनके गले से सोने की चेन छीन ली। उनकी सोने की चेन की कीमत करीब ढाई लाख रूपए है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।