Noida News : पैसे वाले लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनकी ब्लैक मनी को व्हाइट करने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले गैंग के चार बदमाशों को थाना फेस-दो पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चारों राजस्थान के एक यूनिवर्सिटी के छात्र है। एक पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी की है।
Noida News :
पुलिस उपायुक्त द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि बीती रात को एक सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने रोहित, शिवसागर, अक्षय और प्रतीक को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि ये राजस्थान के रहने वाले हैं, तथा राजस्थान की एक यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रहे हैं। इनके पास से पुलिस को एक एसडीएम का आई कार्ड, मोबाइल फोन ,कार आदि मिला है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी लोगों को काली रकम को व्हाइट रकम करने के नाम पर अपने जाल में फंसाते थे। ये ऑनलाइन रकम ट्रांसफर करके उनके ब्लैक मनी को व्हाइट करने का झांसा देते थे। ये लोग पीड़ितों को झांसे में लेकर उससे ब्लैक मनी ले लेते थे, लेकिन उसके खाते में रकम ट्रांसफर नहीं करते थे। जांच में यह भी पता चला है के लोग एसडीएम और इस स्तर के कई अधिकारियों के फर्जी आई कार्ड अपने पास रखते थे। जब पीड़ित इन पर दबाव बनाता था तो ये लोग खुद को अधिकारी बताकर उसे धमकाते थे। उन्होंने बताया कि थाना फेस-2 में एक व्यक्ति ने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। उसी के आधार पर उनकी गिरफ्तारी हुई है।