Noida News : खाद्य विभाग ने नौ मसाला कंपनियों का सैंपल जांच के लिए भेजा

May 15, 2024 - 10:30
Noida News : खाद्य विभाग ने नौ मसाला कंपनियों का सैंपल जांच के लिए भेजा
Google Image
Noida News : जनपद गौतम बुद्ध नगर के खाद्य विभाग ने नौ रसोई मसाला निर्माता कंपनियों के मसालों के सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा हैं। वहां पर मसालों में मुख्यत: एथीलीन ऑक्साइड कीटनाशक की जांच होगी। हांगकांग और सिंगापुर में भारत के कुछ मसालों पर प्रतिबंध लगने के बाद सरकार के आदेश पर विभाग ने अभियान चलाकर जांच की है। विभागीय अफसरों का कहना है कि मसालों के नमूनों की जांच रिपोर्ट जल्द आएगी। जो शासन को भेजी जाएगी।
Noida News :
हाल ही में हांगकांग और सिंगापुर ने भारत के कुछ रसोई मसालों पर प्रतिबंध लगा दिया था। वहां की सरकार ने मसालों में कैंसर के तत्व होने का दावा किया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने मसालों की जांच की थी। इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने भी मसालों की जांच के आदेश दिए है।
विदेशों में रोक लगने के बाद एथीलीन ऑक्साइड कीटनाशक की होगी जांच
 गौतम बुद्ध नगर के सहायक आयुक्त (खाद्य) अर्चना धीरान ने बताया कि  खाद्य विभाग ने अभियान चलाकर मसाला निर्माता कंपनियों की जांच की है। नोएडा और ग्रेनो में कुल 9 कंपनियों की जांच की गई। जांच में इन कंपनियों के यहां से धनिया, मिर्च, हल्दी और सब्जी मसाला समेत अन्य के 10 नमूने लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि  एथीलीन ऑक्साइड कीटनाशक दवा का इस्तेमाल मसालों को खराब होने से बचाने के लिए किया जाता है, लेकिन यह गलत है। इसका प्रयोग करने की अनुमति नहीं है। यह कीटनाशक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। लंबे समय तक इन मसालों का सेवन करने से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी होने का खतरा रहता हैं। उन्होंने बताया कि शासन के आदेश पर एक से 11 मई के बीच अभियान चलाकर मसाला निर्माता कंपनियों की जांच की गई है। कंपनियों से विभिन्न मसालों के 10 नमूनों को प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच रिपोर्ट में अगर किसी तरह की गड़बड़ी मिलती है तो संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।