Noida News : शिव भक्त बनकर महिलाओं से ठगी करने वाले पांच बदमाश गिरफ्तार
Noida News : थाना एक्सप्रेसवे पुलिस ने शिव भक्त बनकर दो महिलाओं से लाखों रुपए कीमत के आभूषण ठगने वाले 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने ठगे गए जेवरात भी बरामद किया है। इन बदमाशों ने इस तरह की दर्जनों वारदातें करनी स्वीकार की है।
Noida News :
पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रामबदन सिंह ने बताया कि थाना एक्सप्रेसवे में श्रीमती रिंकी सहित दो महिलाओं ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 28 जुलाई को जब वे सेक्टर 168 के पास से गुजर रही थी, तभी एक पीपल के पेड़ के नीचे बैठे कुछ लोगों ने खुद को हरिद्वार से आए शिव भक्त बताकर उनके घर से भूत प्रेत का साया हटाने का झांसा दिया, तथा उनके द्वारा पहने गए लाखों रुपए कीमत के आभूषण उतरवा लिया। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही थाना एक्सप्रेस -वे पुलिस ने आज एक सूचना के आधार पर विजय कुमार, मिथुन खान, मिराज खान ,अरबाज खान, साहिद खान को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने महिलाओं से ठगे गए जेवरात आदि बरामद किया है।