Noida News : अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने व्यापारियों को किया जागरूक
Noida News : भीड़भाड़ वाले बाजारों में आग की दुर्घटना ना हो इस बात को ध्यान में रखते हुए अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने आज अट्टा मार्केट में जाकर वहां के व्यापारियों के साथ बैठक की तथा आग से बचाव और सुरक्षा के बारे में उन्हें जानकारी दी।
मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि आज अट्टा गांव के सेक्टर-27 की मार्केट में अग्निसुरक्षा हेतु जनजागरूक अभियान चलाया गया। जिसमे वहां उपस्थित व्यापारीगण एवं मार्केट में कार्य कर रहे लोगो को आग से सुरक्षा के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई गई। अग्निसुरक्षा की रोकथाम के उपायों के बारे में बताया गया तथा आग लगने पर क्या करें व क्या ना करें इस संबंध में भी जानकारी दी गई। सीएफओ द्वारा सभी को सुझाव दिया गया कि बिजली के तार खुले न छोड़े जाए, सभी अपनी दुकानों में फायर एक्सटिंग्विशर रखे व उनके संचालन के बारे में पूर्ण जानकारी हासिल करें। उन्होंने वहां मौजूद दुकानदारों को सुझाव देते हुए आश्वासित किया की फायर सर्विस की तरफ से आपको पूर्ण सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा।