Greater Noida News : खेत में काम कर रहे किसान पर ने लाठी-डंडों से हमला

May 24, 2024 - 20:22
Greater Noida News : खेत में काम कर रहे किसान पर ने लाठी-डंडों से हमला
Symbolic image

Greater Noida News : थाना बिसरख में एक किसान ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपने परिवार के लोगों के साथ खेत में काम कर रहे थे, तभी वहां पर पांच लोग आए। इन लोगों ने लाठी डंडे से लैस होकर उनके तथा उनके परिवार के लोगों के साथ मारपीट की।

Greater Noida News : 

 थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि किशन पाल पुत्र रामचंद्र ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपने परिवार के साथ खेत पर काम कर रहे थे। इस दौरान राजकुमार, लक्ष्मण, धारा, जग्गा तथा देव आदि पांच लोग आए। इन लोगों ने उनके और उनके परिवार के लोगों के साथ लाठी डंडों से हमला कर मारपीट की और गंभीर रूप से घायल कर दिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले में राजकुमार ने कृष्णपाल, राजकुमारी, और अजय को नामित करते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है कि उन्होंने मारपीट कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।