Greater Noida News : धोखाधड़ी कर फर्जी दस्तावेजों से जमानत करने वाले 3 के खिलाफ मुकदमा

Sep 9, 2025 - 13:37
Greater Noida News : धोखाधड़ी कर फर्जी दस्तावेजों से जमानत करने वाले 3 के खिलाफ मुकदमा
Symbolic Image

Greater Noida News : थाना सूरजपुर में अपर जिला जज के लिपिक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि तीन लोगों ने धोखाधड़ी करके फर्जी जमानती दस्तावेज के आधार पर जमानत ले लिया। उनके अनुसार रबूपुरा थाना क्षेत्र में हुई हत्या के प्रयास के एक मामले में आरोपी ने दो लोगों की फर्जी जमानत के दस्तावेज लगाकर जमानत ले लिया था। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस  जांच कर रही है।

Police Station Surajpur Greater Noida News :  थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि सुबोध शर्मा सत्र लिपिक अपर जिला जज (तृतीय) न्यायालय गौतमबुद्ध नगर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि थाना रबूपुरा क्षेत्र में वर्ष 2021 में दर्ज हुए हत्या के प्रयास के एक मामले में साजिद  पुत्र  इकरामुद्दीन निवासी गुलावठी जनपद बुलंदशहर गिरफ्तार हुआ था। उन्होंने बताया कि इस मामले में उसकी जमानत हुई। जमानत मनोज कुमार पुत्र खजान सिंह और त्रिलोकचंद पुत्र खेमचंद निवासी ग्राम अलौदा थाना ककोड़ जनपद बुलंदशहर ने दी। उन्होंने बताया कि इस मामले में 25 अगस्त वर्ष 2025 को न्यायालय के समक्ष जमानती पत्र प्रस्तुत हुए तो पता चला कि गलत जमानत दारों व फर्जी हस्ताक्षर की सहायता से आरोपी साजिद ने जमानत ली थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में न्यायालय ने 6 सितंबर को आदेश किया कि फर्जी जमानत देने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो। उन्होंने बताया कि लिपिक ने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। इस मामले में साजिद उर्फ चमड़ा तथा फर्जी जमानत देने वाले मनोज कुमार और त्रिलोक चंद के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4), 338,336 (3),340(2 )तथा 61(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।