Greater Noida News : गलगोटिया विश्वविद्यालय में आर्ट ऑफ लिविंग संस्था ने किया फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन

Jul 10, 2024 - 19:19
Jul 10, 2024 - 20:25
Greater Noida News : गलगोटिया विश्वविद्यालय में आर्ट ऑफ लिविंग संस्था ने किया फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन

Greater Noida News : गलगोटिया विश्वविद्यालय में आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के तत्वावधान में फैकल्टी डेवलपमेंट-प्रोग्राम का आयोजन किया गया।


चार दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन विश्वविद्यालय के फैकल्टी-मेम्बरों को सुदर्शन क्रिया और श्वासायाम तकनीक के बारे में बताया गया। आर्ट ऑफ लिविंग से अखिलेश परमाणु (सीनियर फैकल्टी), साधना, सविता शर्मा, राजेश मथुर, नीति श्रीवास्तव और श्रुति ने फैकल्टी डेवलपमेंट के सभी सत्र लिए। उन्होंने कहा कि शिक्षक ही छात्रों के हृदय और मन तक पहुँचने का एकमात्र माध्यम होते हैं और आर्ट ऑफ लिविंग इस दिशा में योगदान करने की क्षमता रखता है, जिसके माध्यम से शिक्षकों को मानसिक तनाव को कम करने और शिक्षात्मक उत्कृष्टता के लिए ऊर्जा स्तर में सुधार कर सीखने में मदद मिल सकती है।  


कार्यक्रम के दौरान गलगोटियास विश्वविद्यालय के सीईओ डा० ध्रुव गलगोटिया ने कहा कि इस प्रकार के अद्भुत कार्यक्रम समस्त मानवता के लिये हितकारी और कल्याणकारी हैं।  उन्होने कहा कि आर्ट ऑफ लिविंग जीवन को पूर्णता से जीने के एक सिद्धांत या दर्शन से कहीं अधिक है। यह संस्थान होने के बजाय एक अभियान अधिक है। इसका मुख्य उद्देश्य अपने भीतर शांति को पाना और हमारे समाज के विभिन्न संस्कृतियों, परंपराओं, धर्मों और राष्ट्रीयता के लोगों को एक करना है और हम सबको यह याद दिलाना है कि हमारा एक ही लक्ष्य है, सब जगह मानव जीवन का उत्थान करना।